
कटनी। जीआरपी टीआई श्रीमती अरुणा वाहने द्वारा जब से पदभार संभाला गया है। तब से लगातार अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों पर लगातार कार्यवाही,लगातार अपने क्षेत्र की सर्चिंग, रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण और स्टेशन की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को भी लगातार सुधारा जा रहा है।
श्रीमती अरुणा वाहने के इस तरह की कार्यप्रणाली की कटनी व्यापारी संघ ने प्रशंसा किया है और और इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर आज शाम 6 बजे जीआरपी थाना कटनी में व्यापारी संघ द्वारा श्रीमती अरुणा वाहने का सम्मान किया गया है।
व्यापारियों ने अपने उद्बोधन में कहा है कि जीआरपी टीआई द्वारा लगातार व्यवस्थाओ को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है और उनसे अपेक्षा भी है कि आगे भी इसी तरह के काम वह करते रहेंगे। अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी जीआरपी पुलिस को काम करना होगा। क्योंकि थाने के सामने यातायात की बहुत बिगड़ी हुई व्यवस्था है और इस व्यवस्था को दुरुस्त करना अनिवार्य है।
व्यापारी ने कहा कि पुर्व और वर्तमान में रेलवे स्टेशन के आजू-बाजू के क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से बहुत ज्यादा माहौल बदल चुका है। अधिकतर यह क्षेत्र अवस्थित यातायात व्यवस्था और मादक पदार्थों के सेवन के लिए चर्चित था। हालांकि जीआरपी टीआई मेडम को आने में ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन जो सुधार हुआ है वह बहुत प्रशंसनीय है।