
ABVP NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी द्वारा गरुड़द्धवज वेद पाठशाला प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन किया गया। ABVP ने कहा कि गरुड़द्धवज वेद पाठशाला कटनी में दिनांक 06/10/23 को पाठशाला में निवासरत विद्यार्थियों का भोजन करने के पश्चात स्वास्थ्य खराब हो गया, तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों शासकीय जिला अस्पताल कटनी में इलाज हेतु भर्ती होना पड़ा। यह घटना पाठशाला प्रशासन की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करती है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो सदैव से छात्रहित में कार्य करता आया है। विगत लंबे समय से गरुड़द्धवज वेद पाठशाला तथा जिले के अन्य छात्रावासों, विद्यालयों की भी शिकायतें मिल रही हैं। विद्यार्थी परिषद प्रशासन द्वारा ऐसी लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा साथ ही विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ असहनीय हैं।
लिहाजा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला प्रशासन से ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जिले के समस्त विद्यार्थी संबंधी क्षेत्र जहां उन्हें भोजन प्रदान किया जाता है, उन सभी संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया जाए और विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन की उचित व्यवस्था कराई जाए तथा गरुड़ध्वज वेद पाठशाला द्वारा किए गए लापरवाहपूर्ण कृत्य पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में abvp कार्यकर्ता मौजूद थे।