katni

विकसित भारत संकल्प यात्रा: छपरा, बिछुआ एवं लखनवारा में ड्रोन से किया नैनो डीएपी के छिडकाव का शो

...

विकसित भारत संकल्प यात्रा: छपरा, बिछुआ एवं लखनवारा में ड्रोन से किया गया दवाओं के छिडकाव का प्रदर्शन । कटनी विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत खजुरिया कला विकासखंड अशोकनगर मै आयोजित कार्यक्रम में की कृषि विभाग द्वारा कृषकों की उपस्थिति में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।

तरल उर्वरकों जैसे कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव

कृषकों को बताया गया कि ड्रोन की सहायता से खेती किसानी के कार्यों को और सरलता से किस प्रकार से किया जा सकता है। किसान सीधे रसायनों के संपर्क में आने से बच जाते हैं । ड्रोन के माध्यम से फसलों में कीटनाशकों एवं तरल उर्वरकों जैसे कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन के द्वारा कम समय में अधिक रकवा में छिड़काव किए जाने में मदद मिलती है।

दवाई छिड़काव किसानों के समक्ष प्रदर्शन

जिले मे आयोजित यात्रा के दौरान नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के तत्वाधान में अजय कुमार सिंह सहायक प्रबंधक विपणन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे किसान कल्याणकारी योजनाएं कार्यक्रम के तहत 17 दिसंबर को ग्राम पंचायत छपरा एवं 18 दिसंबर को ग्राम पंचायत बिछुआ में तथा 19 दिसंबर को ग्राम पंचायत तेवरी के शासकीय हाई स्कूल सहित ग्राम पंचायत लखनवारा में खेत पर दवाई छिड़काव किसानों के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

इसे भी पढ़ें-  मंगलनागर मे घर में फांसी पर लटका मिला प्रौढ़,पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

कार्यक्रम के दौरान सहायक सेक्टर अधिकारी जेपी दीवान, सहायक प्रबंधक कटनी नेशनल फर्टिलाइजर अजय कुमार सिंह ड्रोन पायलट ललित कुमार चेन्नई, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास पुष्पा आरख, गुमान सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग श्री शिव कुमार ठाकुर श्री शोएब खान रामकली विश्वकर्मा स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत गुदरी सरपंच सुलेखा दीपू शुक्ला, प्रेम सिंह राठौड़, उषा सिंह आयुष विभाग, ए एस एमा कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button