जबलपुर। आज मंडल रेल्वे सलाहकार परिषद ,पश्चिम मध्य रेल्वे जबलपुर की 125वी बैठक का आयोजन डी आर एम आफिस जबलपुर मे आयोजित हुई। जिसमे अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सदस्य रेल्वे सलाहकार परिषद हरिशंकर शुक्ल ने कटनी के चारो स्टेशन मे यात्री सुविधा, साफ सफाई, अवैध वेंडर की धर पकड तेज करने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने, स्टेशनो का शौंदरयीकरण, सर्कुलेट एरिया को व्यवस्थित करने, पर सुझाव दिया।
वही यात्रियो की सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजकी व्यक्त कर शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा, आर पी एफ एवं जी आर पी मे बल बढाने तथा अवैध वेंडर के विरुद्ध शक्त कार्यवाही कराने की बात रखी, गत दिवस एक महिला के साथ क्रुर हरकत करने वाले वेंडर को कठोर सजा दिलाने, मुडवारा रेल्वे स्टेशन का मेन गेट टीसी रेस्ट हाउस एवं बर्तमान गेट के मध्य करने, जबलपुर रोड वरगवा कटनी की रेल्वे भूमि मुक्त कराने, मेन स्टेशन के सामने लीज समाप्त होने के बाद अधिग्रहण कर शौंदरयीकरण करने, मुडवारा से कब्रिस्तान, पम्प हाउस तक सडक निर्माण कराने सहित महत्वपूर्ण बिन्दओ पर चर्चा किया,बैठक मे डी आर एम श्री विवेक शील, सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।