Latestमध्यप्रदेश

रेलवे मजिस्ट्रेट ने लगाया कटनी में कैंप कोर्ट निपटाए 361 मामलों में 3 लाख 22 हजार से अधिक की वसूली

...

कटनी। आज रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार के द्वारा कटनी में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया। जहां लगभग 361 लोगो पर चालान के 3 लाख 22 हजार 765 रूपी अर्थदंड वसूल कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। जिन लोगो के चालान बने उनमें ट्रेन एवम रेल परिसर में अवैध वेंडर, चैन पुलिंग, नो पार्किंग, अनाधिकृत प्रवेश, भीख मांगने, महिला कोच में सफर करने जैसे मामले और अन्य मामले सामिल थे। मजिस्ट्रेट एवम उनकी टीम के इस चेकिंग अभियान से कई रेल यात्रियों ने अपनी खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से लोगो में रेल अपराध के बारे में जागरूकता फैलती है कि रेल अपराध क्या होते है, किस तरह के कार्य रेल अपराध में आते है।

 

इसे भी पढ़ें-  महाराष्ट्र बीजेपी को मिले नए पर्यवेक्षक: विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण को मिली जिम्मेदारी

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button