Breaking
13 Oct 2024, Sun

रेलवे अलर्ट: इटारसी-कटनी-इटारसी एवं नैनपुर-जबलपुर-नैनपुर की दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट होंगी

Passenger Train Start: कोविड के समय बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें जुलाई से होंगी शुरू, पुराना नंबर किराया भी वही, रविवार से दो दिन बाधित रहेंगी 10 ट्रेनें

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर शहर में दमोहनाका-रानीताल चौक-मदनमहल चौक पर एलिवेटेड कॉरिडोर (फ्लाई ओवर) के निर्माण कार्य के चलते इटारसी-कटनी-इटारसी एवं नैनपुर-जबलपुर-नैनपुर दो जोड़ी पैसेंजर को शार्ट टर्मिनेट/ओरजिनेट करने का निर्णय लिया गया हैं। जिनकी जानकारी निम्नलिखित है ।

1) गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर दिनाँक 29 सितम्बर 2024 को कटनी के बजाय श्रीधाम में शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है यानी श्रीधाम से कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर दिनाँक 29 सितम्बर 2024 को कटनी की जगह श्रीधाम से शार्ट ओरजिनेट होगी यानी कटनी से श्रीधाम के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 05704 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर दिनाँक 29 सितम्बर 2024 को जबलपुर के बजाय गढ़ा गुड्स शेड में शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है यानी गढ़ा गुड्स शेड से जबलपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 05703 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर दिनाँक 29 सितम्बर 2024 को जबलपुर की जगह गढ़ा गुड्स शेड से शार्ट ओरजिनेट होगी यानी जबलपुर से गढ़ा गुड्स शेड के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता