राजस्व निरीक्षक फर्जी हस्ताक्षर मामला: कर्मचारी को प्रभारी की सौंपी जिम्मेदारी, सीएमओ के नाम पर आदेश जारी
टीकमगढ : राजस्व निरीक्षक फर्जी हस्ताक्षर मामला- कर्मचारी को प्रभारी की सौंपी जिम्मेदारी, सीएमओ के नाम पर आदेश जारीकिये। नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ में राजस्व निरीक्षक द्वारा सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर करने मामला सामने आया है। आदेश बहुप्रसारित होने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया। ऐसे में संबंधित ने सीएमओ से चर्चा की और आदेश के संबंध में पूछताछ की, तो पूरा आदेश फर्जी निकला। इसके बाद अब सीएमओ गीता मांझी ने संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। समय सीमा में जवाब नहीं देने पर एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि नगर पालिका में पदस्थ राजस्व निरीक्षक दिलीप पाठक ने बीते गुरुवार को सीएमओ के फर्जी हस्ताक्षर कर एक आदेश जारी किया। इसमें नगर पालिका के कर्मचारी विजय वाल्मीकि को अपने काम के साथ अहमद खान के स्थान पर प्रभारी हवलदार का काम करने के निर्देश जारी किए गए।
सीएमओ ने आदेश को बताया फर्जी
आदेश बकायदा आवक-जावक क्रमांक दर्ज कराकर टाइप कराया गया। आदेश विजय वाल्मीकि को मिलने के बाद उन्होंने इस संबंध में सीएमओ गीता मांझी से पूछा। तब पता लगा कि यह आदेश फर्जी है। सीएमओ गीता मांझी का कहना है कि यह आदेश मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर जारी किया गया है।
हो सकती है निलंबन की कार्रवाई
सीएमओ ने शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक दिलीप पाठक को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही कहा गया है कि समय सीमा में नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, तो एक पक्षीय कार्रवाई कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।