Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

डॉ माेहन यादव बने मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री, राजेन्‍द्र शुक्‍ला एवं जगदीश देवडा बन सकते हैं डि‍प्‍टी सीएम

MP CM Announced: मध्यप्रदेश में कयासों पर वि‍राम लग गया है। मध्यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री पद पर माेहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। डॉ मोहन यादव को मध्‍यप्रदेश का मुख्‍ख्‍मंत्री नि‍युक्‍त कि‍या गया है। माेहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री होंगे जबकि‍ राजेन्‍द्र शुक्‍ला एवं जगदीश देवडा डि‍प्‍टी सीएम बन सकते हैं। वि‍धानसभा स्‍पीकर के पद पर नरेन्‍द्र सि‍ंह तोमर को नि‍युक्‍त कि‍ए जाने की भी खबर है। हांलाकि‍ इसकी पुष्‍टि‍ होना बाकी है।  मोहन यादव शि‍वराज सरकार में उच्‍च शि‍क्षा मंत्री रहे है।

 

 

Back to top button