katniLatest

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने लोकनिर्माण विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

...

कटनी। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज निगम में निगम के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यो के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्वारा अमीरगंज तालाब का कार्य प्रारंभ कराने, गोलबाजार पार्क का कार्य कराने, माधवनगर के उत्कृष्ठ विद्यालय के खेल मैदान वाली भूमि में आडीटोरियम निर्माण हेतु भूमि का चयन करने, वर्टिकल गार्डन की कार्यवाही करने, झंडा बाजार में शौचालय निर्माण की कार्यवाही करने, सराफा बाजार में दुकानों के निर्माण से संबंधित कार्यवाही करने, राय कालोनी में टूटी पुलिया उसका पुनः निर्माण कराने, जाकिर हुसैन में सीसी रोड खराब हो गई है, उसके संबंध में कार्यवाही करने, आचार्य कृपलानी वार्ड स्थित कैरिन लाइन एरिया में पुरानी पानी की टंकी के नीचे सीमेन्टीकरण कार्य का प्रस्ताव तैयार करने, बरगवां स्थित लाल पहाड़ी में सड़क व नाली निर्माण संबंधी कार्यवाही करने, विश्राम बाबा में डामर रोड का कार्य चालू कराने, राधिका होटल के पीछे रचना नगर स्थित नगर निगम की भूमि को कलेक्ट्रेट को देने एवं उसके स्थान पर राज पैलेस के पास की जमीन नगर निगम को आवंटित कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष शिब्बू साहू कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड सहायक यंत्री सुनील सिंह अनिल जायसवाल उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय जेपी बघेल संजय मिश्रा पवन श्रीवास्तव शैलेन्द्र पयासी नीलम झा सुखदेव दुबे उपस्थित रहे।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button