
कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत एक मकान से 23 हजार रूपए नगद सहित लगभग एक लाख रूपए कीमती सोने व चांदी के जेवर चोरी जाने की घटना प्रकाश में आई है। मामले में मकान मालकिन ने कामवाली बाई पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया है।
पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक माधवनगर निवासी 31 वर्षीय हीरत पति सिद्धार्थ राय ने मकान से 23 हजार रूपए नगद सहित लगभग एक लाख रूपए कीमती सोने व चांदी के जेवर चोरी जाने की शिकायत की है।
शिकायत में मकान मालकिन हीरत राय ने कामवाली बाई नेपाली मोहल्ला निवासी अंजली बर्मन पर नगदी व जेवर चोरी करने का संदेह भी व्यक्त किया है। पुलिस मामले में धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच कर रही है।