katniLatest

भारत निर्माण कोचिंग सेंटर में शिक्षक बने कलेक्टर, यूं पढ़ाया पाठ

कटनी। शासकीय सेवाओं में बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य के लिए जिले के युवाओं को निशुल्क मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर भारत निर्माण कोचिंग पिछले एक माह से स्थानीय केसीएस कन्या विद्यालय परिसर में शुरू कराई गई है। यहां पर कलेक्टर अवि प्रसाद शिक्षक बनकर पहुंचे।

युवाओं का एक विशेष सत्र लिया। जहां तकरीबन 90 मिनट भारत के संविधान और संविधान बनने से पूर्व भारत में राजकीय और संचालन व्यवस्था प्रणाली के संबंध में युवाओं को समझाया। प्रत्येक शनिवार को कलेक्टर भारत निर्माण कोचिंग में विद्यार्थियों को शाम 7 से 8 बजे तक भारत के संविधान विषय पर विशेष सत्र लेंगे।

इस दौरान भारत निर्माण कोचिंग के प्रबंधक विवेक दुबे, मोहन नागवानी ने कलेक्टर की नो बुके जस्ट, बुक मुहिम के तहत उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित 53 महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट की। इस दौरान भारत निर्माण कोचिंग में विद्यार्थियों के अध्यापन में अपनी सेवाएं देने वाले रेंजर डॉ.गौरव सक्सेना, कंचन बनाफर आदि मौजूद रहे।

Back to top button