Latest

भाजपा अध्‍यक्ष नडडा से मुलाकात के बाद बोले शि‍वराज, जो पार्टी कहेगी वो करूंगा

...

Meet: भाजपा अध्‍यक्ष नडडा से मुलाकात के बाद बोले शि‍वराज, जो पार्टी कहेगी वो करूंगा। शि‍वराज सि‍ंह चौहान ने भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नडडा से मुलाकात की, उन्‍होने कहा कि‍ नडडा जी मेंरे मि‍त्र भी हैं। उनके र्नि‍देशन में जो जि‍म्‍मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करूंगा। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में श‍िवराज ने कहा कि नड्डा से मध्‍य प्रदेश मंत्रिमंडल के साथ ही अन्‍य विषयों पर भी चर्चा हुई।

उन्‍होनें कहा बतौर शि‍वराज मैं बोल रहा हूं कि‍ मैं कभी नहीं सोचता जो पार्टी कहेगी जो जि‍म्‍मेदारी दी जाएगी, मैं उसका र्नि‍वाहन करूंगा। मध्‍यप्रदेश में सीएम मोहन यादव है। मुझे अभी वि‍कसि‍त भारत संकल्‍प यात्रा का प्रभार दि‍या है। और आगे भी केन्‍द्र से जो र्नि‍देश मेंरे लि‍ए होगा मैं उसका पालन करूंगा। हमें मध्‍यप्रदेश के सीएम के साथ काम करना है। माना जा रहा है। कि‍ राज्‍य की पॉलि‍टि‍क्‍स से नि‍कलकर वह केन्‍द्र की राजनीति‍ में आ सकते हैं।

शि‍वराज सि‍ंह का टवि‍ट

आज नई दिल्ली में @BJP4India के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की। इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button