
बरौनी-यशवंतपुर के बीच कटनी-जबलपुर होकर चार-चार ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन
indian railways IRCTC की ओर से ताजा अपडेट मिली है। प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के पश्चात अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी के मध्य चार-चार ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है ।
यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05215 बरौनी से यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.03.2023, 25.03.2023, 01.04.2023 एवं 08.04.2023 प्रत्येक शनिवार को बरौनी स्टेशन से 14.30 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी 23.40 बजे, अगले दिन रविवार को मानिकपुर 01.48 बजे, सतना 03.05 बजे, कटनी 04.30 बजे, जबलपुर 06.00 बजे, नरसिंहपुर 07.38 बजे, पिपरिया 08.50 बजे इटारसी 10.25 बजे, नागपुर 15.55 बजे एवं तीसरे दिन सोमवार को 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुँचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर से बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.03.2023, 28.03.2023, 04.04.2023 एवं 11.04.2023 प्रत्येक मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार को नागपुर 11.40 बजे, इटारसी 18.20 बजे, पिपरिया 19.22 बजे, नरसिंहपुर 20.30 बजे, जबलपुर 22.20 बजे, कटनी 23.40 बजे तीसरे दिन गुरुवार को सतना 01.00 बजे, मानिकपुर 02.30 बजे और 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
यहां होगा स्टापेज
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, रामागुंडम, काजीपेट, जनगांव, काचीगुडा, शादनगर, जडचेरल, महबूबनगर, गड़वाल, कुरनूल सिटी, द्रोणाचेल्लम, गूटी, अनंतपुर एवं धर्मावरम स्टेशनों पर रुकेगी।