
New Train Varanasi to Kanyakumari: बनारस से कन्याकुमारी के बीच नई ट्रेन की मिली सौगात: काशी तमिल संगम एक्सप्रेस को पीएम मोदी दिखाएंगे हरि झंडी । रेल प्रशासन द्वारा नई ट्रेन संख्या 16367/16368 कन्याकुमारी – बनारस – कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है I यह गाड़ी अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जायेगी I
उद्घाटन दिवस की सेवाएँ
माननीय प्रधानमंत्री महोदय दिनांक 17 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर इस नई गाड़ी का शुभारम्भ करेंगे I इस गाड़ी के उद्घाटन दिवस दिनांक 17 दिसम्बर दिन रविवार को यह गाड़ी कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.55 बजे मैहर, 16.15 बजे सतना स्टेशन आकर रात्रि 23:35 बजे बनारस पहुँचेंगी ।
गाड़ी की नियमित सेवाएँ
गाड़ी संख्या 16368 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, बनारस से नियमित तौर पर 24 दिसम्बर 2023 से प्रत्येक रविवार को शाम 16:20 बजे बनारस स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को मध्य रात्रि 00.15 बजे सतना, 00.48 बजे मैहर, 01.55 बजे कटनी, 03.10 बजे जबलपुर आकर अगले दिन मंगलवार को शाम 21.00 बजे गंतव्य स्टेशन कन्याकुमारी पहुँचेंगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 16367 काशी तमिल संगम एक्सप्रेस, कन्याकुमारी से नियमित तौर पर 28 दिसम्बर 2023 से प्रत्येक गुरुवार को शाम 20:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शनिवार को दोपहर 13.15 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.33 बजे मैहर, 16.00 बजे सतना स्टेशन आकर शनिवार रात 23:35 बजे बनारस पहुँचेंगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नागरकोविल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरई, दिन्डुक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावूर, कुंभकोणम, मयिलाडुतुरै, शीरकाषि, चिदंबरम, कडलूर पोर्ट, विलुप्पुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, अरक्कोणम, पेरम्बूर, गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, तेनाली, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपूर कागज़नगर, बल्हारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, कछपुरा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वीएचके एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी), 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 रसोई यान, 01 एसएलआरडी एवं 01 ब्रेक वान सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर