katniमध्यप्रदेश

फर्स्ट कटनी इंटरनेशनल ओपन फीडे रेटिंग रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ

फर्स्ट कटनी इंटरनेशनल ओपन फीडे रेटिंग रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारं

कटनी l — कटनी में आयोजित फर्स्ट कटनी इंटरनेशनल ओपन फीडे रेटिंग रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 7 और 8 अप्रैल को संपन्न हो रही है। पहले दिन खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जे.पी. निशाद , श्रीमती शशि निषाद तथा संरक्षक डॉ. एस.के. खमपरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. खमरिया ने प्रथम बोर्ड पर पहली चाल चलकर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की।

प्रतियोगिता का पहला दिन:
7 अप्रैल को कुल 5 राउंड खेले जा रहे हैं इन राउंड्स में 25 मिनट प्लस 10 सेकंड इंक्रीमेंट के प्रारूप में मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी बुद्धिमत्ता और तेजी का प्रदर्शन किया। इस दिन का प्रमुख आकर्षण रहे एफ एम अरुण कटारिया और सी एम् प्रखर बजाज, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

निर्णायक मंडल:

टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु गठित निर्णायक मंडल में विभिन्न स्थानों से अनुभवी निर्णायक उपस्थित रहे। इंदौर से पधारीं आई ए श्रीमती कंचना चौधरी निर्णायक मंडल की मुख्य सदस्य रहीं। कटनी से श्रीमती हिमानी बजाज, श्रीमती वंदना गेलानी, श्रीमती शिखा पलटा तथा सागर से शुभम परेटा और इंदौर से विवेक विश्वकर्मा सीबीएस अहिरवार निर्णायक दल में शामिल रहे। निर्णायकगणो ने अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। समिति के सदस्यों मैं निकेत खंडेलवाल श्याम निषाद श्रीमती मोनिका निषाद संस्था सचिव विकास साहू हर्षित श्रीवास्तव आयुष सेन आसिफ जी की विशेष उपस्थिति रही l

यह टूर्नामेंट न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को भी उभरने का सुनहरा अवसर दे रहा है। आयोजन समिति ने टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया

Back to top button