
कटनी। शहर के झर्रा टिकुरिया क्षेत्र स्थित मदरसा बरकाते गौस में अपनी शिक्षा पूर्ण कर चुके 5 छात्रों को हाफिज की उपाधि मिली है। इन छात्रों का सम्मान समारोह पीरबाबा में कल 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुफ्ती निजामुद्दीन साहब (अशरफिया) होगे। यह एक दिवसीय आयोजन मदरसा बरकात गौस के संचालक जनाब सैय्यद हफि जुकादरी साहब के नेतृत्व में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे से किया जायेगा। जिसमे शहर के प्रमुख शिक्षाविद और अन्य सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल होगे।