
कटनी। ग्रामीण क्षेत्र में पॉवर हाउस कर्मचारी करंट से झुलस गया लेकिन उसे इलाज की बजाय यहां पदस्थ अधिकारी ने न सिर्फ कर्मचारी को मारा पीटा बल्कि उसे रास्ते मे छोड़ कर भाग गया।
आरोप खुद घायल रोहन गौतम पिता स्व जगदीश गौतम 24 वर्ष पडरिया निवासी ने लगाते हुए बताया कि स्लीमनाबाद में 132 केवी पावर हाउस में वह गॉर्ड की नोकरी करता है। जेईई योगेश पटेल ने एमसीबी चालू करना कहा तो एमसीबी शार्ट हो गयी। जिससे रोहन का चेहरा बुरी तरह झुलस गया पर जब उसने इलाज कराने की बात कही तो कतिथ तौर पर मारपीट की ओर रास्ते मे छोड़कर फरार हो गए। घायल को फिर परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।