katniLatest

पावर हाउस कर्मचारी झुलसा, घायल का इलाज कराने की बजाय अफसर ने मारपीट कर रास्ते मे छोड़ा

...

कटनी। ग्रामीण क्षेत्र में पॉवर हाउस कर्मचारी करंट से झुलस गया लेकिन उसे इलाज की बजाय यहां पदस्थ अधिकारी ने न सिर्फ कर्मचारी को मारा पीटा बल्कि उसे रास्ते मे छोड़ कर भाग गया।
आरोप खुद घायल रोहन गौतम पिता स्व जगदीश गौतम 24 वर्ष पडरिया निवासी ने लगाते हुए बताया कि स्लीमनाबाद में 132 केवी पावर हाउस में वह गॉर्ड की नोकरी करता है। जेईई योगेश पटेल ने एमसीबी चालू करना कहा तो एमसीबी शार्ट हो गयी। जिससे रोहन का चेहरा बुरी तरह झुलस गया पर जब उसने इलाज कराने की बात कही तो कतिथ तौर पर मारपीट की ओर रास्ते मे छोड़कर फरार हो गए। घायल को फिर परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

 
इसे भी पढ़ें-  नागपुर भड़की हिंसा: पवित्र ग्रंथ जलाने की अफवाह के बीच नागपुर में प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प, चार घायल, भारी पुलिस बल तैनात 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button