jabalpurLatest

पनागर फूटाताल में छापामार कार्रवाई, 1200 कट्टी धान जप्त

जबलपुर यशभारत। अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर नम: शिवाय अरजरिया ने आज तहसीलदार एवं सहकारिता निरीक्षक के साथ छापामार कार्यवाही कर पनागर थाना अंतर्गत फूटाताल लमती में सोनिया पैलेस पर रखी 12 सौ कट्टी धान जब्त की है।

करीब 5 लाख रुपए मूल्य की जब्त की गई। इस धान के बोरी में खाद एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश तथा बिहार लिखा हुआ है। पड़ोसियों ने बताया कि धान किसकी है उन्हें पता नहीं है।

धान को जप्त कर मौके से उठाकर पनागर मंडी की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखी गई है।

अधिकारियों को लोगों द्वारा पनागर फूटाताल में स्थित खाली जगह पर पन्नी से ढकी भारी मात्रा में धान रखी होने की सूचना दी गई।

जिसके बाद आज सुबह अनुविभागीय अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया, पनागर तहसीलदार दिलीप चौरसिया सहित खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर लगभग 1200 कट्टी धान जप्त की, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये अनुमानित है, प्रथम स्थिति में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह धान किसी व्यापारी द्वारा मंडी में तुलवाने के लिए रखी गई थी।

प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान धान का कोई दावेदार उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति पर मामला कायम कर धान को शासन ने अपने कब्जे में लेकर पनागर मंडी के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही यह धान किसकी है अधिकारी इसकी भी जांच कर रहे हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में धान किस वजह से रखी गई है।

Back to top button