मध्यप्रदेश

नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र में अवैध खदान पर कलेक्टर-SP ने 10 थानों की पुलिस के साथ की कार्रवाई, 22 वाहन जब्त

...

Bhind: नेता प्रतिपक्ष के क्षेत्र में अवैध खदान पर कलेक्टर-SP ने 10 थानों की पुलिस के साथ  कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 22 वाहनों को पकड़ा है।  मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र में चल रही अवैध खदान पर कलेक्टर और एसपी ने 10 थानों की पुलिस के साथ कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने 22 वाहनों को पकड़ा है।

आधी रात को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी मनीष खत्री ने 10 थानों की पुलिस के साथ मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र पर्रायच में अवैध तरीके से चल रही खदान पर दबिश दी। कार्रवाई से पहले प्रशासन ने खदान और पर्रायच गांव से भागने वाले सभी रास्तों को दो घंटे पहले ही बंद कर करवा दिया था।

कलेक्टर-एसपी ने खदान पर दबिश दी तो माफिया में भगदड़ मच गई। ड्राइवर ओवरलोड और बिना रायल्टी के वाहन लेकर भागने लगे। लेकिन पहले से अलर्ट टीम ने एक के बाद एक 22 ट्रक-डंपर और ट्राला को पकड़ लिया। जबकि मौके से एक जेसीबी भी जब्त की है। प्रशासन की यह कार्रवाई बुधवार रात 11 बजे से शुरू होकर सुबह चार बजे तक चली।

दरअसल, कलेक्टर को सूचना मिल रही थी, कि लहार के पर्रायच और अमायन क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कलेक्टर ने एसपी के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की रणनीति बनाई। बुधवार रात करीब नौ बजे लहार टीआइ वरुण तिवारी को सूचना मिली कि पर्रायच पर बड़ी संख्या में वाहन रेत भरने के लिए आए हैं। टीआइ ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। कलेक्टर ने प्रशासनिक और पुलिस अमले के साथ पर्रायच खदान पर दबिश दी।

भागने वाले रास्तों को दो घंटे पहले ही बंद कराया

लहार टीआइ तिवारी ने अधिकारियों से पहुंचने से पहले ही पर्रायच खदान और गांव से भागने वाले सभी रास्तों को करीब दो घंटे पहले ही बंद करवा दिया था। रात करीब 11 बजे कलेक्टर-एसपी भिंड से लहार के लिए निकले। अधिकारी भारौली, अमायन मोड़ होते हुए पर्रायच पहुंचे तो वहां रात के अंधेरे में प्रशासन को देखकर माफियाओं और वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। रेत से भरे चालक अपने वाहनों को भगाकर ले जाने लगे। लेकिन रास्तों में तैनात फोर्स ने उन्हें पकड़ लिया। इससे वह भागने में भी सफल नहीं हो सके।

इसे भी पढ़ें-  डंपर ने कार को मारी टक्कर कार चालक को आई चोटें माधव नगर थाना के बरगवां क्षेत्र की घटना

नदी से भरकर ला रहे थे रेत

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक कार्रवाई के दौरान जब वह नदी किनारे की तरफ खदान पर पहुंचे तो रास्ते में कुछ डंपर मिले, जिनमें ओवरलोड रेत भरा हुआ था। साथ ही पानी की धार चल रही थी। इससे लगा कि इन वाहनों में रेत सीधे नदी किनारे से ही भरा गया है। अधिकारियों की मानें तो जब एनजीटी ने प्रतिबंध लगाया है, तो खदान से रेत किस तरह से उत्खनन किया जा रहा है।

22 ट्रक-डंपर और एक जेसीबी जब्त

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कार्रवाई के दौरान 22 वाहनों को पकड़ गया है। इसमें आठ वाहन खाली थे। जबकि शेष में रेत भरा हुआ था। पूछताछ में चालक रायल्टी भी नहीं बता पाए हैं। ऐसे में पुलिस चालकों पर रेत चोरी का मामला दर्ज कर रही है। जबकि ओवरलोड और खाली वाहनों पर खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है, क्योंकि खाली वाहन भी रेत भरने के लिए ही खदान पर आए थे।

एसपी ने पहले भी पकड़े थे रेत के वाहन

बता दें, कि एसपी मनीष खत्री ने भिंड में ज्वाइंनिग के कुछ दिनों बाद ही पर्रायच में 20 से अधिक वाहनों को पकड़ा था, उस समय कई वाहन बिना रायल्टी के मिले थे। साथ ही वाहनों की प्लेट से नंबर भी गायब थे। लहार पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों पर रेत चोरी का मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की पर्रायच में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

राज्यमंत्री के क्षेत्र में टीम पर हमला

गुरुवार सुबह लहार के पर्रायच में कार्रवाई कर मेहगांव एसडीओपी दीपक तोमर टीम के साथ वापस मेहगांव आ रहे थे। रास्ते में एसडीओपी केा सूचना मिली कि गितौर गांव में कुछ रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली खड़े हैं। एसडीओपी गितोर गांव पहुंचे तो वहां रेत से भरे चार-पांच ट्रैक्टर-ट्राली खड़े दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें-  कटनी में मनाया गया फिटनेस महोत्सव',सुपर संडे: हजारों ने लगाई मैराथन दौड़, कल्चरर प्रोग्राम का उठाया आनंद

एसडीओपी ने दो ट्रैक्टर को पकड़कर थाने भिजवा दिया। इस दौरान ग्रामीण एकत्रित हो गए। एसडीओपी ने वहां खड़े रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को थाने ले जाना चाहा तो ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जब एसडीओपी ने तेवर दिखाए तो ग्रामीण हावी हो गए और एसडीओपी सहित टीम पर पथराव कर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर झूमाझटकी कर दी। बता दें, कि गितौर गांव राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की विधानसभा में आता है।

 

पुलिस के सामने रेत खाली कर ट्रैक्टर ले गए माफिया

गितौर गांव में माफिया ने एसडीओपी सहित पुलिस के सामने रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को चालू किया और रेत को जमीन पर फैलाते हुए दो ट्रैक्टरों को मौके से भगाकर ले गए। इस दौरान एक आरक्षक ने कहा कि अगर 10 मिनट में ट्रैक्टर-ट्राली वापस नहीं आए तो यहां कलेक्टर-एसपी आ जाएंगे और पूरे गांव में छावनी बना दिया जाएगा।

लेकिन माफिया पर आरक्षक की इस धमकी का कोई असर नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने इस मामले में 18 नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला, वाहन छुड़ाकर ले जाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। मेहगांव टीआइ ओपी मिश्रा के मुताबिक तीन आरोपितों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button