निगम कमिश्नर नहीं पहुंचे मीटिंग में कलेक्टर ने काटी पगार

कटनी। कटनी में सम्भवतः पहला मामला है जब राप्रसे के किसी अधिकारी को दंड स्वरूप एक दिन के लिये अवैतनिक करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने यह कार्रवाई कटनी नगर निगम आयुक्त संजय जैन सहित कैमोर, बरही तथा विजयराघवगड़ नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी अभिकरण के खिलाफ की है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 नवम्बर को प्रस्तावित कटनी आगमन को लेकर एक जरुरी बैठक कलेक्टर ने बुलाई थी इस बैठक की सूचना एक सप्ताह पहले सभी सम्बन्धितों को दे दी गई थी लेकिन आज बैठक में ये चारों अधिकारी अनुपस्थित थे।
इस अनुपस्थिति को कलेक्टर ने गम्भीरता से लिया ओर निगमायुक्त संजय जैन सहित 3 नगर परिषदों के सीईओ व परियोजना अधिकारी को एक दिन के लिये अवैतनिक कर दिया साथ ही कारण बताओ नोटिस भी थमा दिया। इस कार्रवाई की आज शाम के बाद प्रशासनिक अमले सहित राजनीतिक गलियारों में भी जम कर चर्चा रही।
चूंकि कटनी में पहला मामला है जब कमिश्नर को कलेक्टर ने इस तरह दंड दिया हो। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब देने को कहा है।