katniLatestमध्यप्रदेश

दुःखद खबर: पोते की मृत्यु के सदमे में दादी ने भी तोड़ा दम, वरिष्ठ पत्रकार भोला बाबू को दोहरा दुख

कटनी। शहर के बरगवां क्षेत्र स्थित आंनद बिहार कालोनी निवासी, जिला पत्रकार संघ के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकांत अग्निहोत्री(भोला बाबू) की धर्मपत्नी तथा विद्युत मंडल अभियंता अनुराग अग्निहोत्री (बबलू) की माता जी कन्या महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ श्रीमती स्नेहलता अग्निहोत्री का भी आज सुबह 8.30 बजे दुखद निधन हो गया।

इसके पूर्व 3 अक्टूबर को भोला बाबू के पोते तथा बबलू भैया के सुपुत्र अनुजय अग्निहोत्री का सड़क दुघर्टना में घायल होने की वजह से उपचार दौरान आकस्मिक निधन हो गया था। अनुजय का तेरहवीं कार्यक्रम भी आगामी 15 अक्टूबर को था लेकिन विधाता को कुछ और मंजूर था। पोते की मौत के सदमे में आज दादी ने भी अपने प्राण त्याग दिए।

Back to top button