जबलपुर में फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान हादसा, एक की मौत 6 गम्भीर

जबलपुर। फ्लाई ओवर निर्माण के दौरान शनिवार को हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। मदन महल थाने के पास नाले की खुदाई कर रहे मजदूर मिट्टी धसने की वजह से दब गए। इसमें एक की मौत हो गई वहीं 6 मजदूर घायल हो गए। घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों और मौके पर पहुंची पुलिस ने सातों मजदूरों को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक एक की सांसे थम चुकी थी।
फ्लाईओवर में मदन महल थाने के पास शिवाजी चौक के पास नाला निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण कार्य नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। कम्पनी के इंजीनियर्स और सुपरवाईजर के कहने पर शनिवार को दमोह निवासी देवेन्द्र कुमार (45) समेत चरगवां निवासी बेड़ीलाल गौड़ (30), झारखंड निवासी राजू भूमिया (37), सतेन्द्र भूमिया (35), कटनी निवासी धनीराम कोल (28), पन्ना निवासी सुखलाल खैरवार (35) और गनोरीलाल (40) नाले में उतरे और काम करने लगे।
निर्माण एजेंसी की लापरवाही उजागर हुई इधर लोक निर्माण विभाग के अफसर मामले पर लीपापोती कर रहे हैं। मंत्रालय स्तर पर भी मामले की जानकारी मांगी गई है बताया जाता है कि सुरक्षा कर्मियों के पास सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे। मदन महल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।