कर्मचारियों की समस्याओं का नहीं हो रहा है निराकरण, विधायक से लगाई गुहार
कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके प्रांतीय सचिव अजय गौतम मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग के रीठी विकास खंड के अंतर्गत अंशकालीन कर्मचारियों को विगत 04 माहों से बजट के अभाव में वेतन नहीं हो रहा है।
कटनी विकास खंड के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन का कार्य करने वाली रसोइया बहनों का 03-04 माह का मानदेय नहीं मिला है उसी प्रकार नियमित लिपिक भृत्य संवर्ग की वरिष्ठता सूची की जानकारी आज दिवस तक वरिष्ठ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कटनी को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटनी बहोरीबंद ढीमर खेडा के द्वारा भेजी नहीं गई है जिससे जिले की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं हो पा रहा और जिससे उच्च पद के प्रभार की कार्यवाही भी प्रभावित हो रही है।
इन समस्याओं के निराकरण बावत संघ के द्वारा विभागीय अधिकारियों जिला कलेक्टर एवं रसोइया बहनों के मानदेय हेतु माननीय विधायक संदीप प्रसाद जायसवाल जी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया और जल्द से जल्द निराकरण हेतु अनुरोध किया है।