
कटनी। GRP थाना कटनी में एक बच्चे के गुमने की रिपोर्ट पर नाबालिग होने के कारण अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस ने मशक्कत के बाद इस बालक को ढूंढ लिया है।
कायम दिनांक 28/9/23 को अपराध क्रमांक 908/23 धारा 363 आईपीसी के तहत अनुरुद्ध बैगा का पुत्र उम्र 13 साल निवासी ग्राम भावेरखोह थाना भूईमढ़ जिला सीधी का दिनांक 23/9/23 स्टेशन मझौली से बरगवा मेमो ट्रेन में बैठकर अपने गांव जाने के लिए निकला था जो घर नहीं पहुंचा और बिना बताए कही चला गया था जिसकी तलाश पतासाजी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना तालबेहट जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश से थाना जीआरपी कटनी टीम ने सकुशल पतासाजी कर ली।
इस पतासाजी में प्रा आर क्रमांक 277 लव कुमार आर अभिषेक सिंह 462 द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा दिनांक 1/10/23 को दस्तयाब कर जीआरपी थाना कटनी लाया गया जिसे दिनांक 2/10/23 को पिता अनुरुद्ध बैगा भाई कमलेश के सुपुर्द किया गया।