CoronakatniLatest

कटनी में कोरोना के स्थिर हालात, 525 सेम्पल की रिपोर्ट में 156 नए कोरोना मरीज

कटनी। आज बुधवार को जिले में 156 नए पॉजीटिव केस मिले हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को आज 525 सेम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमे डेढ़ सैकड़ा लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।

सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि रेपिड एंटीजन टेस्ट की 388 सेम्पल की रिपोर्ट मिली है, जिसमे 89 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह मेडिकल कॉलेज जबलपुर से 25 अप्रैल को भेजे गए 137 सेम्पल की रिपोर्ट में 67 नए केस मिले हैं।

इस तरह अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6512 हो गई है और अप्रैल के महीनें में अब तक 4 हजार 180 मरीज मिले चुके हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है।

Back to top button