Latest
कटनी न्यूज : कुठला पुलिस ने सबमर्सिबल पंप चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, 43000 रुपये का पंप और ट्रैक्टर जब्त

कटनी: जिला कटनी में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कुठला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसका पर्दाफाश 24 घंटों के भीतर ही हो गया है।
थाना कुठला की पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया और 43000 रुपये की कीमती सबमर्सिबल मोटर पंप की बरामदगी की है। इसके अलावा, चोरी में प्रयुक्त हुए ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है।
इस मामले में आरोपी समीम खान और पुरूषोत्तम कोल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपनी घातक घटना में शामिल होने का आरोप स्वीकार किया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे और उनकी टीम का विशेष योगदान है।
इस घटना को लेकर जिला पुलिस प्रमुख ने थाना कुठला पुलिस की टीम की प्रशंसा की है।
