
कटनी। आज शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य डॉ. एस.के.खरे की अध्यक्षता में तथा एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माधुरी गर्ग के मार्गदर्शन में पोषण आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्री मती लक्ष्मी नायक, श्री मती उर्मिला एवं विजय कुमार ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
पोषण आहार प्रतियोगिता में मोटे अनाज एव्ं संतुलित भोजन बनकर NSS की छात्राएं अंकिता लोधी, करुणा दुबे, अंकिता सोनी, भावना बर्मन, नैन्सी बर्मन एवं अन्य छात्राओं ने उससे होने वाले फायदे की जानकारी प्रदान की तथा प्रियदर्शिनी सिंह, रागिनी, विक्रम सिंह, संचिता तिवारी, रेनिका सिंह राजपूत ने इस प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया।
You must be logged in to post a comment.