jabalpur

एक्जिट पोल कहीं खुशी ,कहीं गम

11 को हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी
जबलपुर,यभाप्र। सट्टा बाजार से लेकर एग्जिट पोल तक प्रदेश में आने वाली सरकार का अनुमान अपने-अपने हिसाब से लगा रहे हैं। इन सब अनुमानों के बीच जबलपुर की सभी 8 सीटों पर दोनों दलों की नजर है। इन सीटों पर दोनों पार्टियों के रणनीतिकार मतगणना से पहले जीत-हार का गणित लगाने में जुटे हैं। ताजा चुनाव में मुकाबला जब कांटे का है, ऐसे में इन सीटों का जादू बरकरार रहेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज चैनलों द्वारा किए एक्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता बहुमत के साथ चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के नेता एक्जिट पोल्स के आंकड़े देखकर गदगद है। यानी कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस की बढ़त की पोस्ट शेयर की। इसी कल शाम से ही लोग टीवी से चिपके रहे और चौराहों ,तिराहों, पान ठेलों, चाय दुकानों, पार्कों में सिर्फ एग्जिट पोल पर ही चर्चा होती रही। कई लोगों का कहना था कि ये तो एग्जिट पोल हैं। असली तस्वीर तो 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगी। उम्मीदवारों के करीबियों का कहना है कि मतदाताओं पर उन्हें पूरा विश्वास है जबकि कई लोगों का कहना है कि परिवर्तन समय की मांग है। और यह होना ही चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि कुछ भी हो जाए मामला फंसेगा। किसी को भी बहुमत नहीं मिलने वाला। खिचड़ी सरकार बनने के आसार हैं। बहरहाल जितने मुंह उतनी बातें। जबलपुर जिले की सभी आठ सीटों पर अब लोग शर्त लगा रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि 6 सीटों पर भाजपा ही जीतेगी। हालांकि इस बार कुछ में बदलाव दिखेगा। कांग्रेस को दो ही सीटें मिलेंगी। जबकि कुछ का कहना है कि इस बार जनता के रुख को देखते हुए स्थिति 2013 के उलट नजर आएगी। जिसमें कांग्रेस 6 सीटें जीत सकती है। एक सीट निर्दलीय के पक्ष में जाते हुए दिख रही है। जबकि कई तो कांगे्रस को 5, भाजपा को दो व निर्दलीय को एक सीट पर जिताते रहे हैं। उधर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ रही हैं। फिर भी वे जीते के प्रति आश्चस्त नजर आ रहे हैं। बहरहाल मतगणना की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चंद घंटे बचे हैं। फिर भी दावे तो दावे हैं। रिजल्ट जो भी हो पर चर्चाओं और एग्जिट पोलों में कांगे्रस की सरकार बनती दिख रही है।

Leave a Reply

Back to top button