Latestधर्मवास्तु

अपने मूलांक से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए साल 2024

...

ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष का काफी महत्व होता है। ऐसे में अपने मूलांक से आप नए वर्ष में अपने शुभ फल के बारे में जान सकते हैं। वर्ष 2024 (2+0+2+4= 8) आठ पर समाप्त होते हैं. यह अंक शुक्र ग्रह को दर्शाता है. 2024 का अंक ज्योतिष बताता है कि यह भौतिक और आध्यात्मिक केंद्र का वर्ष होगा. 8 नेतृत्व, समृद्धि और सफलता की संख्या है। 

मूलांक 1 के लिए शुभ 
1, 10, 19, 28: मूलांक वालों के लिए यह वर्ष शुभ फलदायी होगा. उनके बिगड़े कार्य पूर्ण होंगे. साथ ही जो व्यक्ति जमीन संबंधी कार्य करते हैं, उनके लिए लाभ वाले सौदे होंगे।

मूलांक 2 के लिए खर्च
2, 11, 20, 29:  इस मूलांक वाले जातकों के लिए साल 2024 थोड़ा संघर्ष भरा होगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आय में अनुरूप खर्चों में बढ़ोतरी होगी।

मूलांक 3 के लिए सामान्य
3, 12, 21, 30: मूलांक 3 वाले सभी लोगों के लिए वर्ष 2024 मध्यम यानी सामान्य ही रहेगा. इसमें अतिरिक्त लाभ या हानि की संभावना नहीं है।

मूलांक 4 के लिए लाभ 
4, 13, 22, 31: मूलांक 4 के जातकों के लिए यह वर्ष अत्यंत शुभदायी होगा. इसमें इन्हें नौकरी के कई रास्ते मिलेंगे, बिगड़े और फंसे कार्य पूर्ण होंगे।

इसे भी पढ़ें-  तीसरा अमृत स्नान: महाकुंभ में अखाड़ों ने त्रिवेणी में लगाई पवित्र डुबकी, जानें महत्व

मूलांक 5 वाले संभलें
5, 14, 23: इस मूलांक के जातकों के लिए नया साल शुरुआती कुछ महीनों के लिए तो ठीक होगा, लेकिन मध्य साल के कुछ माह पीड़ा दायी और घातक हो सकते हैं. यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मूलांक 6 के लिए बेहतरीन
6, 15, 24: इस मूलांक के लोगों के लिए नववर्ष शुभ फलदायी सिद्ध होगा. फैक्ट्री जैसे व्यवसायी और उद्यमियों को मुनाफा होगा. इसके अतिरिक्त सामान्य लोगों के आय के साधन प्राप्त होगें. इस मूलांक के लोगों के लिए वर्ष खुशियों की सौगात लेकर आएगा।

मूलांक 7 के लिए सामान्य
7, 16, 25: मूलांक 7 के सभी लोगों के लिए नव वर्ष 2024 मध्यम यानी सामान्य होने वाला है।

मूलांक 8 के लिए अत्यंत शुभ
8, 17, 26: इस अंक के समस्त जातकों के लिए यह वर्ष अत्यंत लाभकारी है. सम्पूर्ण वर्ष इनके लिए सुखमय, समृद्धि कारी होगा. क्योंकि इस वर्ष का अंक 8 ही है।

मूलांक 9 के लिए राहत वाला
9, 18, 27: इस मूलांक के लोगों के लिए यह वर्ष अच्छा होगा. कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. जो लोग किसी कारण से कहीं बाहर फंसे हैं, घर नहीं आ पा रहे, उनकी उलझनें खत्म होंगी. वह घर आ सकेंगे।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button