katniमहाकौशल की खबरें

कटनी में 15 ठिकानों पर आयकर का छापा – दाल-चावल कारोबार से जुड़े हैं दोनों समूह

 

भोपाल/ कटनी । आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने आज सुबह कटनी में दाल-चावल कारोबार से जुड़े दो समूहों पर छापे मारे। इन समूहों के 15 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है जिसमें दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग जबलपुर की यूनिट की 15 अलग-अलग टीम आज सुबह कटनी में केवलानी सहित एक अन्य ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई करने पहुंची।

इस कार्रवाई से शहर के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। ग्रुप से जुड़े अनिल इंडस्ट्री पर छापे मारे गए हैं। बताया जा रहा है एक समूह चावल का तो दूसरा दाल का कारोबार करता है।

इन कारोबारियों के माधव नगर, घंटाघर स्थित आफिस, निवास, दुकानें और गोदामों में भी टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेज और सबूत ों की छानबीन जारी है।

इससे पहले विभाग ने अपनी जांच-पड़ताल में पाया था कि दोनों समूह द्वारा लंबे समय से टैक्स चोरी की जा रही है। ये समूह कच्ची पर्चियों में नगद माल बेच रहे हैं। रिटर्न में अपनी वास्तविक आय- व्यय का जिक्र नहीं किया गया।

Leave a Reply

Back to top button