Technology

एक ही ब्राउजर में दो जीमेल या फेसबुक चलाने का ये है आसान तरीका

हम जब अपने कंप्यूटर में जब एक टैब में जीमेल खोल लेते हैं और अगर दूसरे टैब में दूसरा जीमेल अकाउंट खोलना चाहते हैं तो नहीं खुल पाता है। जैसे ही खोलने की कोशिश करते हैं तो अपने आप वही अकाउंट खुल जाता है जो पहले से चल रहा होता है। तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप गूगल क्रोम, मोजिल्ला फायरफोक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में एक साथ 2 जीमेल, 2 फेसबुक या फिर दूसरे अकाउंट्स खोल सकते हैं।

Google Chrome:
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में गूगल क्रोम ओपन करें और इसके मेन्यू बार को ओपन करें।
इसके बाद इसमें ऊपर सर्च बार के दांयी ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद न्यू इनकोनिटो विंडो पर क्लिक करें। इस विंडो को Ctrl+Shift+N से भी ओपन कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपकी विंडो पर एक निजी ब्राउजर की विंडो ओपन होगी।
इसके बाद इस टैब में आप अपनी किसी भी जीमेल आईडी को लॉगिन कर सकते हैं। जीमेल के अलावा इसमें निजी ब्राउजिंग भी की कर सकते हैं।

Leave a Reply

Back to top button