FEATURED

दिल्ली के इस मंदिर में प्रसाद में मिलती है विस्की, स्कॉच और बियर, गृह मंत्रालय से शिकायत

दिल्ली में एक ऐसा मंदिर भी है जहां भगवान को शराब चढ़ाई जाती है। सुनने में ये बात थोड़ी अजीब है, लेकिन दिल्ली में पुराने किले के पास स्थित प्राचीन भैरव मंदिर में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है। यहां लोकल से लेकर इंटरनेशनल बियर, स्कॉच और विस्की तक भगवान भैरव को चढ़ाई जाती है, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि यहां प्रसाद के रूप में चढ़ाई गई शराब लोगों को वितरित भी की जाती है और यहीं से असली समस्या शुरू होती है। यहां भिखारियों से लेकर, बच्चों तक को शराब के नशे में झूमते देखा गया है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा पर ये स्थिति बड़ा खतरा पैदा कर सकती है।

ये समस्या शनिवार और रविवार को ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि इन दिनों भारी संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन करने आते हैं। शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर में शराब की बोतलें जगह-जगह पर बिखरी हुई पाई जाती हैं। मंदिर की इस परंपरा पर सोशल फिल्ममेकर उल्हास पीआर ने गृह मंत्रालय से शिकायत की है।

Leave a Reply

Back to top button