LatestSportsखेल

एशिया का विजेता बना भारत: मलेशिया को हरा कर जीता फाइनल

खेल डेस्क। भारत ने ढाका में खेले गए 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा करते हुए शानदार जीत दर्ज की है। रविवार को फाइनल में उसने मलेशिया को 2-1 से मात दी।

पहली बार फाइनल खेलने उतरी मलेशियाई टीम छठी वर्ल्ड रैंकिंग वाली भारतीय टीम के आगे बिलकुल फीकी रही। भारत की ओर से रमनदीप सिंह (तीसरे मिनट) और ललित उपाध्याय (29वें मिनट) ने एक-एक गोल कर देश को जीत के रास्ते पर आगे बढ़ाया।

भारतीय टीम ने मलेशिया के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस दौरान मलेशिया को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वो इसको गोल में तब्दील नहीं कर सकी। हालांकि, चौथे क्वार्टर में मलेशिया ने एक गोल किया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भारत ने पाक को भारी अंतर से मात दिया था। वहीं आज के एक अन्य मैच में पाकिस्तान ने कोरिया को 6-3 से हरा टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।

 

Leave a Reply

Back to top button