FEATUREDkatni

कटनी की सागर पुलिया पर ओव्हर (फ्लाई) ब्रिज निर्माण का मार्ग प्रशस्त

लोक निर्माण विभाग ( ब्रिज ) द्वारा एन.आई.टी. जारी होने पर विधायक सन्दीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

कटनी। कटनी बीना सेक्टर मार्ग में मध्य रेल्वे द्वारा सागर पुलिया पर ओव्हर ब्रिज कम प्लाई ओवर (X115) रेल्वे के भाग सहित 4306.16 लाख की NIT जारी हो गई है, (इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य को छोडकर, इसकी निविदा अलग जारी होगी), इस ब्रिज की कुल लंबाई लगभग 1300 मीटर रखी गई है।

इस ब्रिज की चौड़ाई 8.4 मीटर रहेगी रेलवे भाग की लंबाई 41.36 मीटर है, पुल के दोनों और CC सर्विस रोड का प्रावधान किया है रेलवे पोर्शन में दो स्पान 51.45 मीटर के बोस्टिंग टाइप रहेंगे, रेलवे भाग के पुल का निर्माण कार्य भी PWD द्वारा रेलवे विभाग की देखरेख में किया जायेगा

तकनीकी समस्याओं का हुआ निराकरण

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 27 अक्टूबर 2014 को आम जनता की प‍रेशानियों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल की मांग पर कटनी बीना सेक्टर मार्ग में मिशन चौक स्थित सागर पुलिया पर ओव्हर ब्रिज कम फ्लाई ओवर निर्माण की मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गयी थी, जिसकी जुलाई 2015 के अनुपूरक बजट में राशि 49.92 करोड रूपये का प्रावधान किया गया था।

इसके उपरांत रेलवे द्वारा इसी लाइन पर 17 किलोमीटर लम्बा रेल्वे ट्रेक ( ओव्हर ) ब्रिज निर्माण प्रस्तावित होने से कार्य में रूकावट आई थी एवं कुछ आपत्तियां भी प्रस्तुत की गयी थी, इन सबके तकनीकी दृष्टिकोण से आंकलन उपरांत अब सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ओव्हर ब्रिज कम फ्लाई ओवर निर्माण की NIT जारी कर दी गई है ।

बारिश काल में पानी भराव एवं अन्य समय में ट्रेफिक जाम से मिलेगी मुक्ति 

मिशन चौक स्थित सागर पुलिया के एक ओर जहां उपनगर माधवनगर, मंगलनगर, छपरवाह, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, जिला न्यायालय, पुलिस लाइन, कलेक्‍ट्रेट, साउथ रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीस संस्थान सहित लगभग 17 वार्ड के निवासी है, वहीं दसूरी ओर मुख्य नगर बस स्टेण्ड, मुख्य रेल्वे स्टेशन, कटनी मुडवारा स्टेशन जिला चिकित्सालय, मण्डी सहित लगभग 27 वार्ड के निवासियों एवं ग्रामीण जनों को इस ओव्हजर ब्रिज निर्माण से लाभ मिलेगा एवं नागरिक बारिश के समय भी और सामान्य तौर पर भी सभी इस ओव्हनर ब्रिज से आवागमन कर सकेंगे,

वर्षो पुरानी थी यह मांग 

उल्लेखनीय है कि वर्षाकाल में इस पुलिया की स्थिति एवं लाखों लोगों के आवागमन के दवाब को कम करने की दृष्टि से उक्त स्थल पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा आर.ओ.बी. कम फलाई ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, वर्षाकाल के दौरान मात्र एक घंटे की बारिश से सागर पुलिया मे पानी भरने से पूरा शहर दो भाग में विभक्त होकर थम जाता है, घंटो जाम की स्थिति के बाद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया क्रास करने का प्रयास करते है, इसके अतिरिक्त अन्य समय पर भी लगतार ट्रेफिक जाम रहता है, जनता द्वारा अनेक वर्षो से इस समस्या से मुक्ति पाने
के लिये ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की जाती रही है, जिसपर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष यह मांग रखी गयी थी ।

सभी का जताया आभार

विधायक ने मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन, समस्त मंत्री गण, जिले के प्रभारी मंत्री जयंत मलैय, पूर्व प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री संजय पाठक कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती पदमा शुक्ला, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ध्रुव प्रताप सिंह महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, सहित सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं तथा अधिकारियों एवं मीडिया जगत का भी आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Back to top button