मध्यप्रदेश

अजब एमपी का गजब मामला, बस में रिश्वत लेते पकड़ाया निरीक्षक

जबलपुर । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मत्स्य विभाग के निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. मत्स्य निरीक्षक ने फरियादी से मछली पालन के लिए तालाब स्वीकृत करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था.
yashbharat
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, कातलबोडी गांव निवासी जितेंद्र कहार की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. फरियादी ने बताया कि मछली पालन के लिए तालाब स्वीकृत करने की एवज में निरीक्षक ए.के बक्शी 40 हजार की मांग की थी. फरियादी द्वारा रिश्वत नहीं देने पर उसने कार्य नहीं करने से मना कर दिया.

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की तस्दीक करने के बाद मंगलवार को जाल बिछाते हुए रिश्वतखोर निरीक्षक ए.के बक्शी को बस में रंगे हाथों धरदबोचा. बताया जा रहा है कि निरीक्षक के पास से फरियादी द्वारा दी गई पहली किश्त 20 हजार रुपए बरामद की गई. लोकायुक्त पुलिस ने बस स्टैंड के पास ये कार्रवाई की.

आरोपी निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई पूरी होने पर ए.के बख्शी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

Leave a Reply

Back to top button