Technologyव्यापार

Whatsapp पर आए दो नए फीचर, आसान हुई ग्रुप चैटिंग!

Whatsapp: डिस्क्रिप्शन यूजर को 512 अक्षरों में या इससे कम में लिखना होगा। इसके अतिरिक्त नए वर्जन में डिस्क्रिप्शन के अलावा ग्रुप स्क्रीन पर सर्च बार भी मिलेगा।

Information through whatsapp messageतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है। (एक्सप्रेस फोटो)

Whatsapp के लगातार अपडेट होने का सिलसिला जारी है। इसका मकसद यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फीचर देना है। अब वॉट्सऐप ने 2 नए फीचर ऐड कर दिए हैं। यह फीचर्स खासतौर पर ग्रुप चैटिंग के लिए हैं। अब यूजर WhatsApp ग्रुप में जाकर डिस्क्रिप्सन जोड़ पाएंगे और साथियों को ढूंढ पाएंगे। इसके अलावा दूसरा फीचर है वॉयस कॉल को बिना काटे वीडियो कॉल पर स्विच किया जा सकेगा। हालांकि यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड और विंडोज के बीटा वर्जन में आए हैं। आपको बता दें कि इसमें वॉयस कॉल से वीडियो कॉल पर स्विच करने के लिए एक बटन मिलेगा। जिसपर टैप करके वॉयस कॉल को वीडियो कॉल में बदला जा सकेगा।

ग्रुप मेंबर्स को ग्रुप के बारे में या किसी खास टॉपिक के बारे में बताने के लिए यूजर इसमें ‘डिस्क्रिप्शन’ जोड़ सकेंगे। ग्रुप डिस्क्रिप्शन चैट स्क्रीन में पिन्ड बॉक्स के तौर पर रहेंगे। साथ ही यह नए यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजने पर दिखेगा। फीचर पहले व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा 2.18.54 वर्जन और विंडोज के 2.18.28 वर्जन में उपलब्ध था। डिस्क्रिप्शन जोड़ने के लिए यूजर को ग्रुप इन्फो स्क्रीन पर जाना होगा। फिर टैप कर इसमें डिस्क्रिप्शन जोड़ना होगा।

Leave a Reply

Back to top button