Technology

1 घंटा 8 मिनट बाद तक डिलीज कर सकेंगे वॉट्सऐप मैसेज, इसके आलावा आने वाला …

टेक डेस्‍क।  वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी करता जा रहा है। कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for everyone) फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के आने के बाद किसी को भी भेजे गए मैसेज को 8 मिनट 32 सेकंड बाद तक डिलीट किया जा सकता है। मतलब अभी हम वॉट्सऐप पर किसी ग्रुप या इंडिविजुअल को भेजे गए मैसेज को 8 मिनट 32 सेकंड तक डिलीट कर सकते हैं। अब वॉट्सऐप इस टाइम लिमिट को बढ़ाने जा रहा है। वॉट्सऐप मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 1 घंटा 8 मिनट 16 सेकंड करने जा रहा है।

वॉट्सऐप के इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में देखा गया है। इसके अलावा वॉट्सऐप एक और फीचर “ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट” को भी जोड़ने जा रहा है। जिससे इस ऐप के मॉडीफाइड वर्जन पर काबू पाया जा सकेगा। मॉडीफाइड वर्जन कुछ यूजर्स को 3 साल पहले तक के मैसेज को डिलीट करने की इजाजत देता है। WA बीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक रिवोक रिक्वेस्ट फीचर में कुछ प्रोटेक्शन ऐड किए जाएंगे। यह फीचर डिलीट फॉर एवरीवन (Delete for Everyone) फीचर के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी लाया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button