व्यापार

SBI का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, मिन‍िमम बैलेंस चार्ज 75% तक घटा

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक एस.बी.आई. ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने की स्थिति में ली जाने वाली पेनाल्टी की राशि में 75 फीसदी तक की कटौती कर दी है। ऐसे में अब किसी भी कस्टमर को 15 रुपए से ज्यादा पेनल्टी नहीं देनी पड़ेगी। अभी तक यह अधिकतम 50 रुपए था। बैंक कस्टमर को घटी हुई पेनल्टी का फायदा एक अप्रैल से मिलेगा।

एस.बी.आई. के इस फैसले से बैंक के करीब 25 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा होगा। मौजूदा समय में आपको मेट्रो शहरों में 3 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस अपने खाते में बनाए रखना पड़ता है। अर्द्ध शहरी शाखाओं की बात करें, तो यहां आपको 2 हजार रुपए की रकम बनाए रखनी पड़ती है।

मेट्रो और शहरी  ब्रांच में (मासिक औसत बैंलेंस 3000 रु)नई पेनल्टीमौजूदा पेनल्टी
50% तक बैलेंस कम होने पर10 रु30 रु
50% से ज्यादा और 75% तक बैलेंस कम होने पर12 रु40 रु
75% से ज्यादा बैलेंस कम होने पर15 रु50 रु
अर्द्ध शहरी  ब्रांच में (मासिक औसत बैंलेंस 2000 रु)
50% तक बैलेंस कम होने पर7.50 रु20 रु
50% से ज्यादा और 75% तक बैलेंस कम होने पर10 रु30 रु
75% से ज्यादा बैलेंस कम होने पर12 रु40 रु
ग्रामीण ब्रांच में (मासिक औसत बैंलेंस 1000 रु)
50% तक बैलेंस कम होने पर5 रु20 रु
50% से ज्यादा और 75% तक बैलेंस कम होने पर7.5 रु30 रु
50% से ज्यादा और 75% तक बैलेंस कम होने पर10 रु40 रु

Leave a Reply

Back to top button