मध्यप्रदेशराष्ट्रीय

डिंडौरी: 44 जिंदा बम देखकर पुलिस के भी छूटे पसीने

डिंडौरी। प्रदेश के डिंडौरी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 जिंदा बम बरामद किए है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बमों का इस्तेमाल पशुओं के शिकार के लिए किया जाता था. पुलिस ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है।

डिंडौरी के शहपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सचौली धनगांव में कुछ लोग जिंदा बम के साथ मौजूद है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सुनियोजित रणनीति के तहत एक मकान में दबिश दी. यहां तलाशी के दौरान पुलिस को 44 जिंदा बम मिले।

पुलिस इस मामले की जांच के लिए वन विभाग की भी मदद ले रही है, जिससे इस बात का पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने किन-किन वन्यप्राणियों का शिकार किया है।

डिंडौरी जिले में इतने बड़े पैमाने पर बम पकड़े जाने का यह पहला मामला है. इस वजह से पुलिस पूरे मामले की गहराई से तफ्तीश कर रही है।

Leave a Reply

Back to top button