LatestSports

साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा कर भारत का सीरीज पर 5-1 से कब्जा

सेंचुरियन: भारतीय कप्तान विराट कोहली के ‘तूफान’ ने दक्षिण अफ्रीका को उड़ा दिया। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (52 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद विराट ( नाबाद 129) के 35 वें शतक से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छठे और अंतिम वनडे में शुक्रवार को आठ विकेट से रौंद कर 5-1 से सीरीज जीत ली।

सचिन के रिकाॅर्ड से कोहली 14 शतक दूर
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 46.5 ओवर में 204 रन पर ढेर करने के बाद विराट की तूफानी शतकीय पारी से 32.1 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में इतनी बड़ी सीरीज हार की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार नए रिकॉर्ड गढ़ते जा रहे विराट ने अपना 35 वां शतक जड़ा और अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड से मात्र 14 शतक दूर रह गए हैं।

विराट ने इस सीरीज का तीसरा शतक और दक्षिण अफ्रीका दौरे का अपना चौथा शतक जड़ा। विराट ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए।  पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा के 15 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद विराट ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। शिखर 18 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने फिर अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विराट ने विजयी चौका मारकर 32.1 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। रहाणे 50 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

Leave a Reply

Back to top button